देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण ठंड में काफी अधिक इजाफा हुआ है. ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण तापमान में कमी आई है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और घाटी वाले इलाकों में बादल छाए रहने से पारा तेजी से लुढ़का है. वहीं मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड़ के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में बदलते मौसम(today weather report of uttarakhand) के साथ लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें-VIDEO: बर्फबारी-भीषण ठंड में ये साधु कर रहे भोलेनाथ की साधना, रोजाना करते हैं मंदिर की परिक्रमा
उत्तराखंड में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.
वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से केदारपुरी ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है. केदारधाम में करीब 5 से 6 इंच बर्फ जमीं हुई है. हालांकि, रविवार को धूप खिलने के बाद सोमवार सुबह से ही धाम में बर्फबारी जारी रही. बर्फवारी के कारण धाम में द्वितीय चरण के काम ठप पड़े हैं. धाम में मजदूरों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.