देहरादून:उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, आगामी 4 दिसंबर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा भी है. ऐसे में कल राजधानी में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.
वहीं, इनदिनों अधिकांश जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम में ठंड बढ़ रही है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 3500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.