उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल - मौसम अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है.

weather
weather

By

Published : Dec 2, 2021, 6:56 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.

इसके साथ ही हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम में ठंड बढ़ रही है.

पढ़ें:IIT रुड़की के स्टूडेंट को किसने ऑफर किया 2.15 करोड़ का पैकेज? पढ़ें पूरी खबर

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details