देहरादून: प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह हल्के कोहरे और दिन में हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड में इजाफा होने लगा है. पर्वतीय क्षेत्रों में भी रात को पाला पड़ने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. आज से बारिश के आसार बन रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है.
पढ़ें-रेल यात्री सफर के दौरान अब ले सकेंगे वेज, चिकन बिरयानी का भी स्वाद, इतना रखा गया दाम