देहरादून:मौसम विभाग के मुताबिकप्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि मैदानी जिले में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है.
आमतौर पर नवंबर में इस समय तक मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोत्तरी हो जाती है. पहाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में पाला भी गिरने लगा है. विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. जिस कारण सुबह और शाम ठंड में इजाफा हो सकता है. सोमवार रात दून का तापमान 10.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.