देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ही ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा है. जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी इलाकों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में उथला कोहरा रहने की संभावना है.
पढ़ें:गणेश गोदियाल ने केंद्र पर साधा निशाना, किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग