देहरादून: प्रदेश में मौसम के करवट लेने के बाद जनजीवन पटरी पर लौट चुका है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 12°C के लगभग रहेगा.