देहरादून:राज्य में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. प्रदेश में दीपावली के बाद से ठंड शुरू हो गई है. इस कारण लगातार तापमान गिर रहा है. सुबह छह बजे से पहले तक शहर के बाहरी इलाकों में कोहरे का हल्का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिन का मौसम साफ रहेगा. आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
गौर हो कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में समय से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है. साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिये हैं. वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा छा सकता है जबकि, पहाड़ में चटख धूप खिलने की उम्मीद है.