देहरादून:उत्तराखंड में आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, आज प्रदेश में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जनपद उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.