देहरादून: प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
पढ़ें:विजय बहुगुणा की एंट्री पर हरक सिंह रावत की चुटकी, '4 साल में चाय पीने तो आए नहीं'