देहरादून: राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. उत्तराखंड में बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें:IAS दीपक रावत के नए आदेश से कर्मचारी फिर परेशान, प्रबंध निदेशक की सख्ती नहीं आ रही रास
उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 16°C के लगभग रहेंगे.
बता दें कि, पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली. बीते दिन मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में ठंड ने दस्तक दे दी है.
वहीं, जोशीमठ-नीती बॉर्डर मार्ग भापकुंड कुंड के पास वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है. बीते दिनों हुई बारिश से करीब 17 स्थानों पर भूस्खलन होने और मलबा आने से मार्ग बाधित था.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.