उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - मौसम न्यूज

उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम खुल चुका है. आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है.

weather
weather

By

Published : Oct 21, 2021, 7:03 AM IST

देहरादून: प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है.

उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 रहने के आसार हैं.

पढ़ें:आपदा पीड़ितों की मदद के लिए योगी सरकार ने दिए 10 करोड़ रुपए, अब तक 55 लोगों की मौत

बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम खुल चुका है. वहीं, उत्तराखंड में तीन दिन की बारिश थमने के बाद अस्थायी रूप से रोकी गई चारधाम यात्रा फिर से सुचारू कर दी गई है. बदरीनाथ यात्रा छोड़कर गंगोत्री-यमुनोत्री व केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. बदरीनाथ हाईवे पर हमुनाम चट्टी पर लैंडस्लाइड होने के कारण अभी मार्ग अवरुद्ध है. प्रशासन के मुताबिक मार्ग गुरुवार सुबह तक सुचारु कर दिया जाएगा. फिलहाल मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.

प्रदेश में अब तक 55 लोगों की मौत

जिला मौत
नैनीताल 30
चंपावत 11
अल्मोड़ा 06
पौड़ी 03
उधमसिंहनगर 02
पिथौरागढ़ 02
बागेश्वर 01
कुल 55

तीन दिनों में 55 मौतें, 5 लापता:उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से प्रकृति ने अपना कहर बरपाया हुआ है. बारिश और बाढ़ के कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात हैं. 17 और 18 अक्टूबर को लगातार हुई भीषण बारिश के बाद जो त्रासदी हुई, वह हम सबके सामने है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन जलभराव और संपर्क मार्ग टूटने के अलावा अन्य कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं. जनहानि की बात करें तो सबसे ज्यादा नैनीताल जिले में 30 मौतें अब तक रिपोर्ट की गई हैं. इस तरह से पूरे प्रदेश में केवल 3 दिनों के भीतर 55 लोग काल के गाल में समा गए हैं.

5000 करोड़ से ज्यादा के नुकसान:कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में तीन दिन की बारिश ने कहर बरपाया है. इससे प्रदेश में काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार को सीएम धानी ने बताया कि उत्तराखंड आपदा में करीब 5 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन सामने आया है. सीएम धामी ने आपदा की घड़ी में विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details