उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Alert: आज भी चार जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क - मौसम न्यूज

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. आज राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.

weather
weather

By

Published : Oct 20, 2021, 6:46 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 रहने के आसार हैं.

बता दें कि, प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. कई मार्गों को बहाल किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में बारिश भारी तबाही लेकर आई है. बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अबतक प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं. नदियां उफान पर हैं तो नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

पढ़ें:उत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 45 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

अगर, बात नैनीताल की करें तो नैनीताल जनपद में पिछले 48 घंटे हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. भारी बारिश की वजह से नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जगह-जगह मलबा आने और सड़कें क्षतिग्रस्त होने से नैनीताल जिले से कुमाऊं मंडल के सभी संपर्क मार्ग कट गए हैं. वहीं, आपदा के चलते अभी तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि बहुत से लोग अभी लापता हैं.

वही, इस भारी तबाही की बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से बारिश में कमी आएगी. हालांकि 22 और 23 अक्टूबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details