देहरादून: उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
ऐसे में कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मुख्यत:आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 20.4°C और न्यूनतम तापमान 19.2°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें-नैनी झील का बढ़ा जलस्तर, नैना देवी मंदिर में घुसा पानी, देखें वीडियो
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान बता दें कि बीते दिन बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में एक कार उफनती बरसाती नाले में फंस गई. जिससे कार सवार लोगों के सांसें अटक गईं. गनीमत रही कि कार बहने से बच गई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान बीआरओ की पोकलैंड के जरिए कार को नाले से बाहर निकाला गया. वहीं, लगातार बारिश और नाले के उफान पर होने की वजह से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
वहीं बात नैनीताल की करें तो भारी बारिश से रविवार से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचाई है. साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. झील का पानी नैनीताल की माल रोड समेत नैना देवी मंदिर में भर गया है. नैनी झील का जलस्तर करीब 12 फीट 4 इंच से ऊपर हो गया है. नैनीताल की जिस सड़क पर देर शाम पर्यटक चहलकदमी किया करते थे, उस सड़क पर अब सिर्फ पानी ही दिख रहा है.