देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड में तीन दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. आज जनपदों में अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज (17 अक्टूबर) राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा, 80 किमी/घंटा तक तीव्र होने) की संभावना है. इसे देखते हुए विभाग मे यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:पर्यटकों से उत्तराखंड गुलजार, पटरी पर लौट रहा कारोबार, कोविड गाइडलाइन तार-तार
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. राजधानी में भी कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा, 80 किमी/घंटा तक तीव्र होने) की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान. अलर्ट पर एसडीआरएफ: मौसम विभाग के चेतावनी के बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है. SDRF कमांडेंट नवनीत सिंह ने राज्य के विभिन्न जनपदों मे व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट में रखा है. सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहे हैं. ऐसे में राज्य भर को 29 टीमों को तैनात किया गया है.
बता दें कि मॉनसून के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना आदि घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है. किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.