उत्तराखंड

uttarakhand

YELLOW ALERT: प्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, रहिए अलर्ट

By

Published : Sep 21, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:29 AM IST

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राज्य के पांच जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand weather
Uttarakhand weather

देहरादून: मौसम विभाग केंद्र देहरादून के पूर्वानुमन के मुताबिक, आज राज्य के विभिन्न जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. तो वहीं, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है. इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर हो सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेंगे.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

मसूरी में बारिश: पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने देर रात को एक बार फिर करवट बदली है, जिसके बाद गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. साथ ही घना कोहरे के साथ तापमान में भी गिरावट आ गयी है, जिससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ गयी हैं.

मसूरी में भारी बारिश.

पढ़ें- उत्तराखंड में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या मिली छूट

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विगत माह से शहर में रुक-रुक बारिश व बूंदाबांदी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को दोपहर बाद से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी. शहर में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई व उसके बाद कोहरा छा गया. हालांकि, पर्यटक मसूरी पहुंचकर बदले हुए मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details