देहरादून: उत्तराखंड मेंमौसम का मिजाज बदलता रहता है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज (17 सितंबर) प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ स्थानों और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज कुमाऊं मंडल में बारिश के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.