देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:देहरादून के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने कार्यभार किया ग्रहण, गिनाईं प्राथमिकताएं
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में रविवार शाम तक बड़े राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर तकरीबन 68 सड़कें बंद हैं, जिन्हें सुचारू करने का काम जारी है. प्रदेश में मॉनसून लगातार जारी है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब थोड़ा प्रदेश में मौसम खुला है और कई मार्गों को बहाल किया गया है. राज्य आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर शाम 6 बजे तक प्रदेश में 68 छोटे मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.