देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज कब बदल जाए किसी को इसका अंदाजा नहीं होता है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जनपदों के अनेक हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
बता दें कि, उत्तराखंड मेंइन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. वहीं, कल देहरादून में थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के चलते डाट काली सुरंग के पास लैंडस्लाइड हो गया. दो युवक मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे से फंसे युवकों को बाहर निकाला. इन युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है