उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Yellow Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अनुमान, सात जिलों में अलर्ट जारी - उत्तराखंड मौसम

आज प्रदेश के सात जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

weather
weather

By

Published : Sep 5, 2021, 6:44 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज कब बदल जाए किसी को इसका अंदाजा नहीं होता है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जनपदों के अनेक हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.

बता दें कि, उत्तराखंड मेंइन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. वहीं, कल देहरादून में थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के चलते डाट काली सुरंग के पास लैंडस्लाइड हो गया. दो युवक मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे से फंसे युवकों को बाहर निकाला. इन युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है

वहीं, शनिवार को कैम्पटी फॉल का भी अचानक जलस्तर बढ़ गया. कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप देखने को मिला. मौसम विभाग ने चार दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके बाद शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर लोक निर्माण विभाग ने दोनों छोर पर जेसीबी तैनात की है, ताकि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होता है, तो तत्काल ही मलबे को हटाया जा सके.

पढ़ें:उत्तराखंड में अधिकारियों के ट्रांसफर, देहरादून और हरिद्वार के SSP भी बदले गए

जबकि, सरोवर नगरी नैनीताल के रामनगर में जमकर हुई बारिश के बाद रिंगोडा नाला ऊफान पर आ गया. जिसकी चपेट में पर्यटकों की कार आ गई. जिससे पर्यटक कार समेत बह गए. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पर्यटकों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, टेढ़ा गांव में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details