देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के चार जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल,चंपावत, देहरादून और पौड़ीजिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.