देहरादून: प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.