देहरादून:उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रहा है, बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों में और गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए आज येलो अलर्ट (yellow Alert) जारी किया है.
बता दें कि आज विशेषकर बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावतजनपद में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट (yellow Alert) जारी किया है.
पढ़ें:आजादी का जश्न लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के संग, जानें गढ़ रत्न के अनछुए पहलू