देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में मौसम के पल-पल बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज के साथ मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष इलाकों की करें तो इन हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.