देहरादून:पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए येलो अलर्ट ( yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, और पिथौरागढ़जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई है. साथ ही विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें:वंदना कटारिया और पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश, झगड़े का पुराना वीडियो आया सामने