उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Orange Alert: देहरादून समेत सात जिलों में बारिश की आशंका, SDRF मुस्तैद - Heavy rain in uttarakhand

मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

weather news
मौसम समाचार

By

Published : Jul 30, 2021, 6:42 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, और टिहरी, जनपद के अनेक स्थानों में गर्जन चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के शेष जनपदों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे बारिश की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है.

पढ़ें-धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर दरकी पहाड़ी, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

विभिन्न जगहों का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details