देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है.आज भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि आज विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, और देहरादूनजनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Red Alert: प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट पर SDRF - Uttarakhand Monsoon News
मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
![Red Alert: प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट पर SDRF uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12583545-thumbnail-3x2-pic.jpg)
उत्तराखंड मौसम
इसके साथ ही प्रदेश के शेष अन्य जनपदों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.
Last Updated : Jul 28, 2021, 7:53 AM IST