देहरादून:प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गरज-चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की आशंका है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि आज विशेषकर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.