उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अंदेशा, ORANGE ALERT जारी - Uttarakhand rain

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने इन आठ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand orange alert
उत्तराखंड ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Jun 18, 2021, 6:52 AM IST

देहरादून:प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आने से मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही कुछ ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है.

आज पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून और उधम सिंह नगर जनपद के अनेक स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन जनपदों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा

प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी का अंदेशा जताया गया है. इसके साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान-

विभिन्न जगहों का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details