देहरादून:प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आने से मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही कुछ ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है.
आज पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून और उधम सिंह नगर जनपद के अनेक स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन जनपदों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा