देहरादून: प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बारिश का दौर भी शुरू होने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, कुछ पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद के अनेक स्थानों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.