देहरादून:उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आजदेहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इन जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
पढ़ें:'सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत'