देहरादूनःप्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. पहाड़ी और मैदानी जिलों में एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा दिन के वक्त धूप खिली रहेगी. दिन के वक्त विशेषकर मैदानी जिलों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव