देहरादून: प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है.