उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन 10 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा - मौसम न्यूज

उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के दस जनपदों में गरज के साथ बारिश होगी.

weather
weather

By

Published : Apr 30, 2021, 6:59 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते देर शाम तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ झमाझम बरसात हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. इसके साथ अन्य मैदानी जनपदों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.


हल्द्वानी में झमाझम बारिश से राहत

हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते दिन देर शाम तेज हवा के साथ झमाझम बरिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. वहीं बारिश फसलों और बागवानी के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. पिछले कई दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था, ऐसे में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details