देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते देर शाम तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ झमाझम बरसात हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. इसके साथ अन्य मैदानी जनपदों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.