देहरादून: प्रदेश के कई पहाड़ी जनपदों में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के दूरस्थ इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं.
प्रदेश के इन आठ जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश - uttarakhand weather news
उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है.
weather
वहीं, दूसरी तरफ देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 19°C के करीब रहेगा. मौसम शुष्क रहने से गर्मी में इजाफा हो सकता है.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान-