देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. इस बावत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज भी प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज प्रदेश के करीबन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.