देहरादून- प्रदेश में आज ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, कुछ पहाड़ी जिलों में शाम के समय मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
पहाड़ी इलाकों में छाए रहेंगे बादल, जानिए मैदान के मौसम का हाल - उत्तराखंड मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में शाम के समय कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.
पढ़ें:जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास
वहीं, दूसरी तरफ बात देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों की करें तो आज प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.