देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि की आंशका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज पहाड़ी इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, 3200 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.