उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज हल्की बारिश और बर्फबारी का संभावना, Yellow अलर्ट जारी - उत्तराखंड में बारिश की संभावना

आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

weather
मौसम

By

Published : Apr 5, 2021, 6:34 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 6:51 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है.

ये भी पढ़ेंःफॉरेस्ट अफसरों की छुट्टियों पर रोक, 12 हजार वनकर्मी आग बुझाने में जुटे

वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम में बदलाव के चलते जंगलों में लगी आग बुझने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही सूखे की मार झेल रहे किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

प्रदेश के विभिन्न स्थानों का तापमान-

तापमान.
Last Updated : Apr 5, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details