देहरादून: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है. वहीं तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
पढ़ें:बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को धरातल पर उतराने की तैयारी शुरू