देहरादून:प्रदेश में शीतलहर के बीच मैदानी इलाकों में कोहरे ने स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज प्रदेश में शीत दिवस की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विशेषकर प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरे छाने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए बेहतर प्रबंध करने होंगे. साथ ही लोगों को देर रात और सुबह के वक्त वाहन चलाते समय विशेष एहतियात बरतने की भी जरूरत है.