देहरादून: प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में आज एक बार फिर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. जिससे प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज विशेषकर प्रदेश के 1600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
इसमें विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपद का नाम शामिल हैं. इसके साथ 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वहीं बात देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों की करें तो आज प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा.