देहरादून:प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं व बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें:सौंग बांध परियोजना को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति, आबादी क्षेत्रों में होगी पेयजल आपूर्ति