देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जनपदों में तेज धूप उमस भरी गर्मी का एहसास कराएगी.
प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस रहेगा.
मौसम: आज शुष्क मौसम के साथ होगी उमस भरी गर्मी
आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी पड़ेगी.
मौसम
पढ़ें:कोरोना काल में एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, अबतक वसूला 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना
आपको बता दें कि, इस बार जून माह के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में मॉनसून ने अपनी दस्तक दी थी. जिसके बाद पूरे मॉनसून सीजन में इस बार 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 20% कम है.