देहरादून: प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 6 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों के नाम शामिल हैं. आज इन जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ भारी बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं.
मौसम: आज भी होगी बारिश, इन छह जिलों में येलो अलर्ट जारी - उत्तराखंड में आज का मौसम
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत छह जनपदों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम
इसके अलावा विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25° सेल्सियस रहने के आसार हैं.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान-