उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: बारिश से बचना, तीन जिलों में है रेड अलर्ट, जानें- प्रमुख सड़कों का हाल

प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

weather
मौसम

By

Published : Aug 19, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:48 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25° सेल्सियस रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें:देहरादून हुआ पानी-पानी, सीएम ने डीएम को दिया जलभराव दूर करने का आदेश

मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चंपावत, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जनपदों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जनपदों के भी अनेक हिस्सों में आज भारी बारिश स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

प्रदेश की मुख्य सड़कों का हाल-

  • NH-58 चमोली में कोहेड़, सोनला व पागलनाला पर बंद है.
  • टिहरी में NH-58 तोता घाटी पर बंद है.
  • केदारनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग में भीरी तथा बांसवाड़ा पर बंद है.
  • उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग डाबरकोट पर बंद है.
  • पिथौरागढ़ में घाट-पिथौरागढ़ मार्ग तथा तवाघाट-सोबला मार्ग बंद है.
  • चंपावत में टनकपुर-चंपावत मार्ग सिन्यारी के पास बंद है.
  • अल्मोड़ा में भतरौंजखान-रामनगर मार्ग बंद है.
  • टिहरी में कुमाल्डा चौकी से चंबा की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है.
  • एनएच 107 केदारनाथ मार्ग रुद्रप्रयाग में सीतापुर रामपुर और मुनकटिया में अवरुद्ध है.

पिथौरागढ़ में अवरुद्ध मार्ग-

  • घाट पिथौरागढ़ मार्ग घाट से 50 मीटर आगे पिथौरागढ़ की तरफ बंद.
  • थल-मुंसयारी मार्ग हरड़िया में बंद.
  • अस्कोट-बलुवाकोट मार्ग लखनपुर गागरा में अवरुद्ध.
  • जौलजीबी-मदकोट मार्ग चामी में भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध.
  • तवाघाट- पांग्ला मार्ग गस्कू और मलघट में बंद.
  • मदकोट-मुनस्यारी मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद.
  • ओखला-अस्कोट मार्ग घिनोरा में अवरुद्ध है.
    आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान.
Last Updated : Aug 19, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details