देहरादून:उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज पौड़ी और नैनीताल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. उधर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और पौड़ी ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि प्रदेश में बारिश (Uttarakhand weather) लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से भूस्खलन होने से कई संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई थी.
पढ़ें-Ramnagar Accident: काश ब्रह्मपाल की बात मान लेते, बच जाती 9 लोगों की जान
मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पर्वतीय जिलों में लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें. यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ मूवमेंट करें. वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा.
प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 9 जुलाई यानी आज बारिश की एक्टिविटी बढ़ जाएगी और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. पौड़ी और नैनीताल जिले में भी भारी से भारी बारिश की संभावनाएं हैं. आगामी 24 घंटों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
वहीं बीते दिन नैनीताल जिले के रामनगर में ढेला नदी में अर्टिगो कार बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में छह महिलाएं व तीन पुरुष शामिल थे. एक युवती को बचा लिया गया था. ढेला नदी पर पुल नहीं बनने से अभी तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.