देहरादून:होली के दिन प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार को दिनभर तेज धूप खिलने से तापमान में कमी देखने को मिली. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, आज से तीन दिन तक हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
देहरादून मौसम विज्ञान के केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. जिससे होली पर एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राजधानी में सोमवार को सुबह से तेज धूप से दिन में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री पर पहुंच गया.