उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसमः उत्तराखंड में Yellow Alert , बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताते हुए उत्तराखंड में Yellow Alert जारी किया है. हल्द्वानी और उसके आसपास सुबह जमकर हुई बरसात के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ.

उत्तराखंड में Yellow Alert
उत्तराखंड में Yellow Alert

By

Published : Apr 30, 2020, 8:03 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. विशेषकर कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली चमकने की आशंका है.

हल्द्वानी और उसके आसपास सुबह जमकर बारिश हुई. बरसात के चलते फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. शहर का तापमान भी कम हो गया है.

पढ़ें-पैरोल पर छूटे कैदी ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, पहुंचा सलाखों के पीछे

आज (गुरुवार) सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक हुई बरसात से खेतों में खड़ी गेहूं, प्याज की फसल सहित आम, लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक बरसात की संभावना है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details