देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में कहीं आंशिक रूप से लेकर तो कहीं आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.