देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के आठ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है. उधर पांच जिलों में हल्की से मध्यम फुहारें पड़ने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में आज रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
मौसम: सावधान ! प्रदेश के आठ जिलों में होगी जोरदार बारिश - देहरादून हिंदी समाचार
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, पांच जिलों में हल्की बारिश होगी.
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. उधर हरिद्वार, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
जानें आज कहां कितना रहेगा तापमान...